जानिए कब होगी रिलीज़ सिंघम अगेन और उसकी स्टार कास्ट 2024

काफी लम्बे समय के बाद रोहित शेट्टी के निर्देशक मैं बनी सिंघम अगेन का ट्रेलर जारी हुआ है जो यूट्यूब पर ४ मिनट ५८ सेकंड का है जो काफी ट्रेंड्स मैं चल रहा है इस फिल्म मैं अजय देवगन बजीराव सिंघम का रोले मैं एक अंडर कवर ऑपरेशन्स को अंजाम देते हुए नजर आएंगे और साथ ही करीना कपूर भी अवनि के किरदार मैं नजर आएँगी और ये फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी और इस फिल्म मैं सभी करैक्टर को रामायण की तरह दिखाया गया है जैसे राम जी सीता को बचाने लंका गए थे उसी तरह इस फिल्मे मैं सिंघम भी अवनि को बचाने लंका जायेंगे

SINGHAM AGIAN

सिंघमअगेन की स्टार कास्ट

बात करे सिंघम अगेन की स्टार कास्ट के बारे मैं तो अजय देवगन सिंघम की भूमिका निभायेंगे और वही पर करीना कपूर भी सिंघम की पत्नी अवनि का किरदार निभाती नजर आयंगी और इस फिल्म मैं आपको दीपिका पादुकोण भी शानदार अदाकारी देखने को मिलेगी वह शक्ति सेठी के किरदार मैं नजर आएँगी , रणवीर कपूर भी सिम्बा के किरदार मैं नजर आयंगे उन्हें हनुमान की तरह चित्रित किया गया है टाइगर श्रॉफ को भी लक्ष्मण की तरह दिखाया गया है , अक्षय कुमार को जटायु चित्रित किया गया है और वही पर अर्जुन कपूर विलन की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो कलयुग के रावण की तरह दर्शाया गया है रोहित शेट्टी के निर्देशक मैं बनी यह फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे

सिंघमअगेन मूवी बजट

बात करे सिंघम अगेन की बजट की तो ३५० करोड़ मैं बनी यह धमाके दार फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए सबसे तगड़ी कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है

सिंघमअगेन रिलीज़ डेट

सिंघम अगेन दिवाली पर १ नवंबर को रिलीज़ होने वाली हैं और इस फिल्म को ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार कर रही हैं यह फिल्म कॉप यूनिवर्स मैं एक छपपरफाड़ कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती हैं

Leave a Comment